Search News

लालू यादव की राजनीतिक जमीन पर फिर संकट, चारा घोटाले में नई कानूनी कार्रवाई

चारा घोटाले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ीं, CBI ने झारखंड हाईकोर्ट में सजा बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने सुनवाई के लिए याचिका स्वीकार की। बिहार चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक झटका संभव।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव, बेक जूलियस और सुधीर कुमार भट्टाचार्य की सजा बढ़ाने की मांग की है। निचली अदालत ने इन तीनों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी, लेकिन सीबीआई इस सजा को कम मानते हुए अधिकतम सजा की मांग कर रही है। यह पूरा मामला देवघर कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है, जो बहुचर्चित चारा घोटाले का हिस्सा है। हाईकोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है, जिससे लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, खासकर ऐसे समय में जब बिहार में चुनाव नजदीक हैं। चारा घोटाले के इस प्रकरण में लालू यादव पहले से ही दोषी करार दिए जा चुके हैं, और अब अगर हाईकोर्ट उनकी सजा बढ़ाता है, तो यह राजनीतिक तौर पर बड़ा असर डाल सकता है।

Breaking News:

Recent News: