Search News

शब्दों में बयां नहीं कर सकती, चेन्नई की महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सवाल पर फूट-फूटकर रोई, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक दास्तां

चेन्नई की जननी पोरकोडी ने सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हुई मुलाकात साझा की, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास बन गई। जानिए कैसे एक साधारण सवाल ने उन्हें रुला दिया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

जब जीवन के तनाव हावी हो जाएं और कोई अजनबी इंसान सिर्फ पूछ ले, क्या आप ठीक हैं? तो यह सवाल दिल को छू जाता है। ऐसा ही कुछ चेन्नई की जननी पोरकोडी के साथ हुआ। जननी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सवाल ने उन्हें भावुक कर दिया। उन्होंने लिखा कि वह पिछले हफ्ते गाड़ी चला रही थीं, मानसिक तनाव और काम के दबाव से बुरी तरह जूझ रही थीं। तभी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका। जननी को लगा शायद उन्होंने कोई ट्रैफिक नियम तोड़ा है, लेकिन पुलिसकर्मी ने उनसे केवल यह पूछा,क्या आप ठीक हैं?  जननी लिखती हैं, “मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि उस वक्त मेरे ऊपर क्या बीत रही थी। मैं रो पड़ी, और शायद पहली बार किसी ने मेरी चिंता की। काम, जिम्मेदारियां, जीवन की अपेक्षाएं  ये सब मिलकर मुझे तोड़ रहे थे। और उसी समय किसी अनजान व्यक्ति ने मेरी भावनाओं को मान्यता दी।” जननी का यह पोस्ट वायरल हो गया है और सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं, जिसने संवेदनशीलता और इंसानियत की मिसाल पेश की।

Breaking News:

Recent News: