कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
ओडिशा के फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय की छात्रा सौम्याश्री बीसी का सोमवार देर रात भुवनेश्वर स्थित AIIMS में निधन हो गया। सौम्याश्री ने कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा कथित उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह किया था। घटना से राज्यभर में आक्रोश फैल गया है। सोमवार को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, जो AIIMS भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुँची थीं, ने अस्पताल की बर्न यूनिट जाकर सौम्याश्री की स्थिति की जानकारी ली थी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़िता के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मंगलवार सुबह सौम्याश्री का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बालेश्वर ज़िले के भोगराई प्रखंड स्थित पलासिया गांव लाया गया, जहाँ माहौल शोकाकुल है ।ज़िलाधिकारी, एसपी, सांसद, विधायक समेत हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोग और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में किया जाएगा।