कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में देर रात डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। ख्याला बी ब्लॉक में रहने वाले दो दोस्तों संदीप और आरिफ के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जो इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस खौफनाक झगड़े में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी हैं। संदीप प्रॉपर्टी डीलर था और पहले जिम ट्रेनर भी रह चुका था। घटना की सूचना मिलते ही ख्याला और तिलक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।