कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल की जा रही 7.400 किलो मुनक्का के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेव वार्ड स्थित आरोपी राकेश साहू (59 वर्ष) के निवास पर छापेमारी कर 37 पैकेट मुनक्का बरामद किए गए। सूचना रामकुमार तेता द्वारा थाना में दी गई थी। आरोपी ने वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिसके बाद धारा 106, 126(2) व 135(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर शांति भंग की आशंका को देखते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।