Search News

बिहार चुनाव से पहले जन सुराज को झटका, आनंद मिश्रा ने कहा अलविदा

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से दिया इस्तीफा। एक पॉडकास्ट में पार्टी छोड़ने की असली वजह बताई। जानें उन्होंने क्या कहा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ने की असली वजह बताई।आनंद मिश्रा ने कहा कि उनका जन सुराज से मोहभंग हो गया था, लेकिन इसकी वजह प्रशांत किशोर नहीं बल्कि पार्टी की आंतरिक कार्यशैली थी। उन्होंने साफ किया कि पार्टी में काम करने के तौर-तरीकों और निर्णयों को लेकर गंभीर मतभेद थे। गौरतलब है कि आनंद मिश्रा ने बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वे चौथे स्थान पर रहे। बताया जाता है कि वे बीजेपी से टिकट चाहते थे, पर पार्टी ने मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया। हार के बाद उन्होंने जन सुराज का दामन थामा और युवा इकाई में सक्रिय रहे, लेकिन अब उन्होंने इस पद से भी इस्तीफा दे दिया है। चुनाव से पहले जन सुराज के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब पार्टी राज्य की राजनीति में मजबूती से उतरने की कोशिश कर रही है।

Breaking News:

Recent News: