कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक फेसबुक पोस्ट को लेकर नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा और नमाज अदा करने वालों की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- “एक देश, दो कानून?” इस पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा ऐतराज जताया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने इसे सनातन विरोधी बताते हुए दिग्विजय सिंह को 'मौलाना' तक कह दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता का मकसद समाज में विवाद और सांप्रदायिक तनाव फैलाना है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह पोस्ट केवल हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने कांग्रेस से भी दिग्विजय सिंह के बयान पर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि क्या पार्टी इस विचारधारा से सहमत है? विवाद बढ़ता देख सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी बताया है तो वहीं कई लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया है।