Search News

कैंसर के दोबारा लौटने के ये हैं संकेत, लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

कैंसर के इलाज के बाद भी उसका दोबारा लौट आना यानी कैंसर रिलैप्स संभव है। जानिए इसके शुरुआती लक्षण और समय रहते पहचान कर कैसे बचा सकते हैं जान।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो इलाज के बाद भी फिर से लौट सकती है, जिसे कैंसर रिलैप्स कहा जाता है। जब कैंसर का इलाज पूरा हो जाता है, तब भी कुछ कैंसर सेल्स शरीर में छिपे रह जाते हैं जो समय के साथ फिर से सक्रिय हो सकते हैं और बीमारी दोबारा शुरू हो सकती है। कैंसर के दोबारा लौटने की स्थिति में शरीर कुछ विशेष लक्षण दिखाता है जिन्हें समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है। दुर्भाग्य से, इन लक्षणों को अक्सर मामूली समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, रिलैप्स हुआ कैंसर अक्सर ज्यादा आक्रामक और खतरनाक हो सकता है। इसलिए जो लोग कैंसर से उबर चुके हैं, उन्हें कुछ लक्षणों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ये हैं कैंसर के दोबारा लौटने के कुछ आम संकेत:

लगातार थकान जो आराम के बाद भी ठीक न हो

तेजी से वजन घटना या बढ़ना बिना किसी वजह के

अस्थिर बुखार जो बार-बार आता-जाता है

हड्डियों या शरीर के किसी हिस्से में लगातार दर्द

खांसी या सांस लेने में दिक्कत, खासकर फेफड़े से संबंधित कैंसर में

स्किन पर गांठ या सूजन

बार-बार इंफेक्शन होना

भूख में कमी और पाचन संबंधी समस्याएं

अगर इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक बना रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कैंसर से ठीक हो चुके मरीजों को नियमित जांच करवाते रहना चाहिए और शरीर के किसी भी बदलाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Breaking News:

Recent News: