Search News

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाने की मांग

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की। कहा- यह मांग वैध और लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 16, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अहम चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मांग संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों के अनुरूप है और जम्मू-कश्मीर के लोग बीते पांच वर्षों से इसे लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए और संसद के चालू मानसून सत्र में इस पर गंभीरता से विचार होना चाहिए। चिट्ठी में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में कई ऐसे उदाहरण हैं जब सरकारों ने जनभावनाओं को देखते हुए ऐसे निर्णय लिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही सुप्रीम कोर्ट में यह आश्वासन दे चुकी है कि जितनी जल्दी संभव हो सकेगा, जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने अपने पत्र में इस मुद्दे को लेकर गंभीरता दिखाने की अपील की है।

Breaking News:

Recent News: