कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुए फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह 'लाडी' ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। लाडी ने बताया कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में एक प्रतिभागी द्वारा निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और उनके आचरण पर की गई टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई थीं। इसी वजह से उसने कैफे को निशाना बनाकर 9 राउंड फायरिंग करवाई। लाडी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और भारत की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उसने हमले की जिम्मेदारी खुद लेते हुए बताया कि यह कार्रवाई उसने और उसके साथी तूफान सिंह ने मिलकर की। कनाडा में कपिल शर्मा ने हाल ही में यह कैफे खोला था, जो अब खालिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर आ गया है।