कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
दिल्ली में कांवड़ यात्रा के शुरू होते ही नॉन-वेज की दुकानों को बंद कराने की मुहिम तेज हो गई है। शनिवार को बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह खुद जंगपुरा, भोगल और आसपास के इलाकों में पहुंचे और कई मीट व बिरयानी की दुकानों के शटर बंद कराए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक अवसर है और इसकी मर्यादा बनाए रखने के लिए यात्रा मार्गों पर मांस और शराब की दुकानें बंद रहनी चाहिए। मारवाह ने पहले ही इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की थी कि यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री रोकी जाए। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तरविंदर सिंह मारवाह दिल्ली के तीन सिख भाजपा विधायकों में से एक हैं और धार्मिक आस्थाओं के सम्मान को लेकर मुखर हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और परंपराओं की रक्षा के लिए किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन से भी अपील की गई है कि यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखें।