Search News

कोविड वैक्सीन पर फैली अफवाहों का सच सामने आया, रिपोर्ट में नहीं मिला कोई सबूत

AIIMS और ICMR की रिपोर्ट में साफ किया गया है कि कोविड वैक्सीन से युवाओं की अचानक मौत का कोई संबंध नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बताया है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में फैलाई जा रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ताजा रिपोर्ट में साफ किया गया है कि युवाओं में अचानक होने वाली मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी इस रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे वैज्ञानिक रूप से खंगालने के बाद ही जनता को दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन मामलों में अचानक मौत की बात कही गई है, उनमें वैक्सीन की भूमिका नहीं पाई गई। ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की गहन जांच से यह साबित हुआ है कि भारत में दी जा रही कोविड वैक्सीन गंभीर बीमारियों से बचाव में कारगर है। विशेषज्ञों ने बताया कि साइड इफेक्ट्स बहुत ही दुर्लभ हैं और इन्हें किसी भी तरह से मौत से नहीं जोड़ा जा सकता। वैज्ञानिकों ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक बातों पर ध्यान न दें और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें।

Breaking News:

Recent News: