कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
धर्म परिवर्तन कराने वाले छांगुर गैंग की पीड़िता पहली बार मीडिया के सामने आई है। उसने बताया कि किस तरह जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके गुर्गों ने उसे अपने चंगुल में फंसाया और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया। युवती ने कहा कि जब वह कोर्ट में बयान देने गई, तो छांगुर के गुर्गों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती के अनुसार, उसने लखनऊ में जाकर एटीएस से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई। उसका बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है, लेकिन अब तक छांगुर के कई साथी फरार हैं।पीड़िता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि छांगुर अक्सर वीडियो कॉल करता था और भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की बातें करता था। गौरतलब है कि छांगुर उर्फ जलालुद्दीन को उत्तर प्रदेश एटीएस ने विदेशी फंडिंग के जरिए हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ तीन अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं। युवती ने बताया कि वह बीते 3 जुलाई को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यक्रम में दोबारा हिंदू धर्म में लौटी थी और तभी उसने पूरे मामले को उजागर किया।