Search News

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की सिर में गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने रामगुलाम चौक के पास सिर में सटाकर मारी गोली। पुलिस जांच में जुटी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास रात लगभग 11:45 बजे हुई जब वे अपनी गाड़ी से उतर रहे थे। तभी घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने उनके सिर में सटाकर गोली मार दी।  उन्हें तुरंत पास के मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोपाल खेमका रामगुलाम चौक स्थित कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। वे पेट्रोल पंप, फैक्ट्री और अस्पताल सहित कई व्यवसायों से जुड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर के प्रमुख व्यवसायियों में शुमार खेमका की इस हत्या से उद्योगिक जगत में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

Breaking News:

Recent News: