कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "द ग्रांड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द साउदर्न क्रॉस" मिलने पर प्रदेशवासियों की ओर से बधाई देकर उनका अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने संदेश में कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके द्वारा विश्व कल्याण, शांति और सद्भाव के लिए किए गए कार्यों से भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा और सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह सम्मान भारत की मजबूत विदेश नीति और वैश्विक मंचों पर प्रभावशाली भूमिका का प्रमाण है।