Search News

पीलीभीत में विद्यालय विलय से बच्चों का भविष्य अंधकारमय, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पिंडरा देवीपुर के ग्रामीणों ने बैजूनगर में विद्यालय के विलय पर विरोध जताया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, सुरक्षा चिंता का विषय।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्कर। 

पीलीभीत के जनपद का गांव पिंडरा देवीपुर का प्राथमिक विधालय बैजूनगर के विद्यालय में विलय होने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने ने विरोध प्रदर्शन करते हुए। बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया और बोले की गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर बैजूनगर गांव है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए जंगल और नदी पड़ेगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद से याह जंगली जानवर बाघ तेंदुआ भालू शियार सहित अन्य जानवर गांव के पास में ही घूमतें रहते हैं। उसके बाद भी विधालय दूसरे गांव में विलय कर दिया गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन कर बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है। ऐसी परिस्थितियों में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे अनपढ़ रहे जाएंगे जो एक चिंता का विषय है।

Breaking News:

Recent News: