कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 2025 का माहौल पूरी तरह शिवमय हो चुका है। पहले दिन ही 12,348 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। बालटाल और पहलगाम मार्गों से यात्रा जारी है। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने भी पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। शुक्रवार को तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के पंथा चौक यात्री निवास से रवाना हुआ। बालटाल और नुनवान (पहलगाम) के आधार शिविर अब शिवभक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। श्रद्धालु पैदल, घोड़े, पिट्ठू और पालकी से यात्रा कर रहे हैं। पूरे रास्ते में स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सेवादार पूरी तत्परता से सेवा में लगे हैं। शिवभक्तों के जयकारों से पहाड़ गूंज उठे हैं । बालटाल मार्ग से अब तक 1,999 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं, जबकि पहलगाम से निकले श्रद्धालु शनिवार तड़के पवित्र गुफा पहुंचेंगे। जम्मू से भी 5,246 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ, जिनमें से 3,247 पहलगाम और 1,999 बालटाल मार्ग पर हैं। श्रद्धालुओं ने आतंकवाद के खौफ को दरकिनार कर ये स्पष्ट कर दिया कि भारत न आतंकवाद से डरेगा, न रुकेगा।