Search News

भारी बारिश का काला दिन: दिल्ली-गुरुग्राम में जाम और जलभराव की आफत

दिल्ली-NCR में मानसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही। गुरुग्राम में सड़क धंसी, ट्रक गिरा। जगह-जगह जलभराव और कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम। तस्वीरों ने खोली सरकार की पोल।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

दिल्ली-NCR में मानसून की पहली बारिश ने सरकार और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही, जिससे राजधानी समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में हालात बिगड़ गए। सड़कों पर भारी जलभराव हो गया और जगह-जगह लंबा जाम लग गया।सरिता विहार अंडरपास में कारें जलभराव में फंस गईं, वहीं बसें भी बीच रास्ते में खराब हो गईं। गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सबसे चौंकाने वाली घटना गुरुग्राम के सेक्टर-70 स्थित एसपीआर रोड की रही, जहां सड़क कई फीट नीचे धंस गई और बीयर से भरा ट्रक भी उसमें गिर गया। गुरुवार सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जलभराव और जाम की वजह से कई लोग घंटों तक फंसे रहे और कुछ को देर रात के बाद ही घर लौटने का मौका मिला। दिल्ली में 150 से ज्यादा स्थानों पर जलभराव और 200 से अधिक जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह फंसे वाहन और जलमग्न सड़कें इस बात की गवाही दे रही थीं कि राजधानी में मानसून से निपटने के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी हैं। यह बारिश सिर्फ एक अलर्ट नहीं, बल्कि चेतावनी है कि प्रशासन को तत्काल प्रभाव से जरूरी कदम उठाने होंगे।

Breaking News:

Recent News: