राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रस्तावित आनलाइन परीक्षा केंद्रों के संबंध में जनपदीय केंद्र निर्धारण समितियों ने आपत्तियां प्राप्त की हैं और उनका निस्तारण करते हुए अनुमोदन कर दिया है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार को परीक्षा केंद्रों की सूची को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया। इस सूची पर आपत्तियां 6 दिसंबर तक दर्ज की जा सकती हैं, जिनका निस्तारण यूपी बोर्ड मिशन मोड में उसी दिन किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। अनुमान है कि लगभग 400 से ज्यादा केंद्र बढ़ सकते हैं। परिषद की वेबसाइट पर जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित विद्यालय, छात्र आवंटन और परीक्षा केंद्रों की सूची 27 नवंबर तक अपलोड की जानी थी। इस प्रक्रिया के दौरान परीक्षा केंद्रों से संबंधित सभी आपत्तियों का समाधान कर लिया जाएगा, जिससे परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की अड़चन न आए