Search News

468 करोड़ की योजना से चमकेगा गाजियाबाद लोनी, हर वार्ड में मिलेंगी नई सुविधाएं

लोनी नगर पालिका परिषद ने 468 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को दी मंजूरी। हर वार्ड में सड़क, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, CCTV समेत अन्य सुविधाएं होंगी दुरुस्त।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

गाजियाबाद जिले की लोनी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में मंगलवार को 468 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने की, जिसमें जल निकासी, सड़क निर्माण, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, वेतन भुगतान समेत कुल 14 विकास प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। सभी सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याएं सदन में रखीं, जिस पर विस्तार से चर्चा के बाद सहमति बनी। नगर पालिका ने प्रत्येक वार्ड में सौ स्ट्रीट लाइट लगाने, प्रमुख चौराहों पर हाई मास्क लाइट स्थापित करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पेयजल और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, श्मशान घाट व कब्रिस्तान की भूमि पर चारदीवारी कराने और सरकारी स्कूलों के कायाकल्प जैसे कार्यों को मंजूरी दी। बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए भूमि, उपवन योजना, खाली पड़ी सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन निर्माण और पीपी मॉडल पर राशन की दुकानें खोलने के प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिली। इस बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा, अवर अभियंता नवनीत गुप्ता और नीलम, लेखाधिकारी प्रणव राय, सफाई निरीक्षक राजकुमार सहित कई सभासद मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: