कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बख्शी का तालाब लखनऊ के राष्ट्रधर्म,राजधर्म और सनातन धर्म के शिखर पुरुष,साहस,संकल्प और समर्पण के प्रतीक,उत्तर प्रदेश के यशस्वी,तेजस्वी और तपस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है,वही बीकेटी कठवारा स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम के चित्र पर तिलक कर व पूजन हवन कर भक्तों में प्रसाद वितरण कर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए जन्मदिन मनाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड प्रदेश के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था,इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट,माता का नाम सावित्री देवी है,सात भाई बहनों में योगी आदित्यनाथ पांचवें स्थान पर आते हैं,22 साल की उम्र में ही सांसारिक मोह माया छोड़कर योगी बन गए,गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से गणित वर्ग से बीएससी की पढ़ाई पूर्ण किया तथा सन् 1993 में गणित से एमएससी की पढ़ाई के दौरान गोरखपुर आ गए,15 फरवरी 1994 को गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान ही उन्होंने ब्रह्मलीन महान अवैद्यनाथ से दीक्षा लेकर जोगी बन गए और उनका नाम अजय सिंह बिष्ट से बदलकर योगी आदित्यनाथ हो गया।वही मंदिर परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोहित सिंह, सुनील सिंह,सूरज पूर्व मंडल अध्यक्ष,दिवाकर सिंह,गौरव सिंह,अनूप सिंह मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा शक्ति केंद्र संयोजक दीपक गिरी,रामचरण सहित अन्य पदाधिकारी/ कार्यकर्ता शामिल रहे।
