कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान की अस्थाई अध्यक्षता शुरू होने से ठीक पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा। न्यूजवीक के कार्यक्रम में उन्होंने चेतावनी दी कि भारत सीमा पार आतंकवाद पर ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई फिर कर सकता है और परमाणु ब्लैकमेल से डरने वाला नहीं है। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत ने आतंकियों को सजा दी और उनके ठिकाने तबाह किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान की ओर से आतंक को समर्थन मिलता रहा, तो भारत जवाब देने से पीछे नहीं हटेगा। पाकिस्तान आज यानी 1 जुलाई 2025 से एक महीने के लिए UNSC का अध्यक्ष बना है, और संकेत मिले हैं कि वह इस दौरान कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश कर सकता है। जयशंकर के इस बयान ने पहले ही पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।