कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
पीलीभीत के महोफ रेंज में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम भिंडारा के क्रीड़ा स्थल मे मुख्य अतिथि के रूप में सिंदूर का पेड़ लगाकर तथा एक पेड़ मां के नाम लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी भारतीय जाबांजों को नमन किया । इस अवसर पर मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, भिंडारा ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,भाजपा लोक सभा विस्तारक अजय निराला व विनीत प्रकाश श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी पीलीभीत रेंज व सोनी सिंह फॉरेस्टर समस्त रेंज स्टाफ व स्थानीय लोग उपस्थित रहे है।