कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
पीलीभीत के पूरनपुर में सपा नेता एव सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार "राजू" ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का 52 वां जन्मदिन अपने कैम्प कार्यालय पूरनपुर पर वरिष्ठ सपा नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों के साथ केक काटकर, एव व्रहद पौधरोपण जिसमे 52 पौधे लगाकर किया गया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव का 52 वां जन्मदिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम मे जन्मदिन पर सपा नेता राजकुमार "राजू" ने कार्यकर्ताओं,पार्टी पदाधिकारीयों एवं समर्थको के साथ बड़ा केक काटा, मिष्ठान वितरण किया तथा पौधरोपण किया गया एव गाव गाव जाकर भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सपा नेता राजकुमार "राजू" ने कहा कि "हम सभी को 2027 में अखिलेश यादव को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है आज पूरे प्रदेश मे कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बांटा गया इसी क्रम मे हमने भी 52 पेड़ लगाए है और अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना की गई अखिलेश यादव को जिस तरह जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है हम लोग उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बड़ी लगन और निष्ठां के साथ संगठन को मजबूत करते हुए जन जन तक पार्टी क़ा संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे। पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि "राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन पी.डी.ए. दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान सपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने रखने का काम किया जा रहा है साथ ही लोकतंत्र बचाने के लिए पी.डी.ए. कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किये जाएगे वरिष्ठ सपा नेता गुरदयाल सिंह ने कहा की "लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक पीडीए समुदायों के मतदाताओं को लुभाने के लिए पीडीए का नारा दिया था।विधानसभा उपाध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा "सपा ने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीट जीती थीं इस जन्मदिन पर हम सब ये संकल्प लेते है ये प्रदर्श प्रदर्शन हम सब फिर दोहराएँगे वरिष्ठ नेता कौशल वाजपेयी ने अखिलेश यादव जी जे जन्मदिन पर समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प सभी को दिलाया वरिष्ठ नेता ओम शर्मा ने भी पी.डी.ए. मुहिम के बारे मे विस्तार से बताया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सछास के प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी,महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष मीता सिंह,यूथ ब्रिगेड नेता संजय खान, सबीउल्ला खा,सोनू यादव,उबैद बेग,महेश आजाद,अहीद खा,पूर्व प्रधान बद्री प्रसाद आदि ने अपने विचार रखे बड़ी संख्या मे प्रमुख रूप से रिशु मिश्रा,रजनीश् यादव,ओमकार भारती,इमरान वली खा,नाबीर अली मंसूरी,अफजल अंसारी,अख़लाक,ठाकुर दास,सोयल खा,अनवर खा अनु तुफैल,भुवनेश,मीना शर्मा,भवानी सिंह,बसंत,उदित यादव,मुकेश आदि कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही हैं।