कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
कोलकाता गैंगरेप केस में एक नया खुलासा हुआ है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पीड़िता, जो एक साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा है, ने अपनी शिकायत में बताया कि गैंगरेप से पहले उसे पैनिक अटैक आया था। इस दौरान आरोपियों ने उसके लिए इनहेलर मंगवाया। इनहेलर लेने के बाद पीड़िता ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मुख्य गेट बंद था। इसी का फायदा उठाते हुए तीनों आरोपियोंने उसके साथ मिलकर गैंगरेप किया। यह खौफनाक वारदात 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच हुई। पीड़िता के अनुसार, पैनिक अटैक के बावजूद आरोपियों ने दया नहीं दिखाई और घटना को अंजाम दिया। पुलिस के पास इस पूरे मामले में ठोस सबूत हैं और जांच तेजी से जारी है। कोलकाता के इस दिल दहला देने वाले केस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।