Search News

आदित्य ठाकरे के जन्मदिवस पर पीलीभीत में शिवसैनिकों ने केक काटकर मनाया जश्न

आदित्य ठाकरे के 35वें जन्मदिवस पर पीलीभीत में शिवसेना कार्यालय में केक काटकर और मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया गया। शिवसैनिकों ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत के शिवसेना उद्धव  ठाकरे पीलीभीत इकाई द्वारा युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के 35 वें जन्मदिवस पर शिवसेना कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शैली शर्मा व समस्त पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि मुंबई से विधायक रहते हुए आदित्य ठाकरे ने पर्यावरण सुधार व जनसेवा के कार्यों में सभी को प्रभावित किया है,, इसीलिए शिवसेना पीलीभीत इकाई भी समाज में जनहित का कार्य करेगी और जल्द ही एक बड़ी इकाई का गठन कर पार्टी को मजबूत करेगे। आज के इस कार्यक्रम में शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति, शिवसेना कानूनी सलाहकार एडवोकेट आर के शर्मा, शिवसेना प्रवक्ता एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, शिवसेना जिला सचिव सोनू गोस्वामी,  जिला मंत्री हर्षित गंगवार, जिला मंत्री नितिन गुप्ता, जिला मंत्री राजेश मौर्य, जिला मंत्री ऋषभ सिंह, करण कुमार शर्मा, शानू, प्रवीण शर्मा, रंजीत कुमार, झंडू सिंह, संतोष कुमार, नितिन गुप्ता, अर्जुन कुमार, शादाब, सुरेंद्र, सजल मिश्रा आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।।। 

Breaking News:

Recent News: