Search News

उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं, मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। किसानों और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं, मेघगर्जन और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र ने इस चेतावनी को जारी करते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अयोध्या, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, ललितपुर, झांसी, जालौन, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, गौतमबुद्धनगर, श्रावस्ती, बस्ती, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, हाथरस, आजमगढ़ सहित अन्य जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बारिश के दौरान कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को आगाह करते हुए कहा कि धान की रोपाई के दौरान सावधानी बरतें और आकाशीय बिजली के समय खेतों में काम न करें। मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें और बारिश या गरज-चमक होने पर तुरंत शरण लें। मौसम अलर्ट को गंभीरता से लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Breaking News:

Recent News: