कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में ऑटो सवार एक अध्यापक से लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल, 1150 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद कर लिया है। गिरोह का एक और सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पीड़ित योगेंद्र प्रताप सिंह, जो फतेहपुर के मूल निवासी हैं, कानपुर एक अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे। वापसी में टाटमील से रामादेवी जाने के लिए एक ऑटो में बैठे, जिसमें पहले से ही दो युवक सवार थे। ऑटो चालक उन्हें रामादेवी के बजाय बाबूपुरवा की ओर ले गया और लोको शेड के पास रुकते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश छह हजार रुपये और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने ऑपरेशन 'त्रिनेत्र' के तहत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान की और इजहार अली उर्फ लाला उर्फ फैज़ल, आरिफ उर्फ बाबू और मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया। इजहार और आरिफ पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।