कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा में बृहस्पतिवार की शाम को गन्ने के खेत में इकरार शाह का भाई एजाज शाह लगभग शाम 07 बजे गन्ने में पानी लगाने के लिए इंजन लेकर गया था। तब पड़ोसी श्रीकांत मिश्रा से बोरिंग पर इंजन लगाने को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर श्रीकांत मिश्रा ने गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी देकर चला गया उसके बाद लगभग 09 बजे एजाज शाह अपने घर खाना खाने आया और खाना खाकर वापस खेत पर चला गया उसके बाद से एजाज का कोई अता पता नहीं चल रहा है। परिजनो ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली प्रभारी को लिखित में सूचना दी। उधर युवा किसान एजाज शाह के ना मिलाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान के बड़े भाई ने पुलिस से अपने भाई को सकुशल बरामद करने की मांग की है।