Search News

गोंडा में हर पौधा मां को समर्पित, वृक्षारोपण महाअभियान 2025 की शुरुआत

गोंडा में शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान, पौधारोपण की जियो टैगिंग के साथ वन विभाग को सुरक्षा की जिम्मेदारी, हर पेड़ मां को समर्पित।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 9, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

गोंडा जिले में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कि या गया है।किसान बंधु इंटर कॉलेज बालपुर में आयोजित कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने भाग लिया।यहां महेश कुमार शुक्ला,महानिदेशक स्कूल शिक्षा व नोडल अधिकारी कंचन वर्मा और कटरा विधायक बावन सिंह ने पौधारोपण किया,मेहनौन से भाजपा विधायक विनय कुमा र द्विवेदी,जिला अधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी पौधे ल गाए,जिले को इस वर्ष 57 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है।वन विभाग को अकेले सोल ह लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अलग-अलग पौधों का रोपण किया।गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए शुरू किया गया है।नोडल अधिकारी कंचन वर्मा ने बताया कि जगह-जगह लोग पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा।उन्होंने लोगों से 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत कम से कम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया।भाजपा विधायक बावन सिंह और विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे हम लोग भी सुरक्षित रहें।एक पेड़ मां के नाम अभियान की इसलिए शुरुआत की गई ताकि वह पेड़ जब बड़ा होगा तो लोगों को अपने मां के नाम की जरूर याद आएगी।मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि जितने भी पौधारोपण जिले में किया जा रहे हैं सभी की जियो टैगिंग भी कराई जा रही है।सभी को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग को निर्देश दिया गया है ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ, सुंदर और हराभरा रहे।

Breaking News:

Recent News: