कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत में उत्तरप्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एन आर आई व निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' के पुनर्प्राप्ति जन्मोत्सव के अवसर पर चेयरमैन पूरनपुर शैलेन्द्र गुप्ता द्वारा अपने साथी सहयोगियों के साथ अशोक कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर पर पंडित अनिल शास्त्री के मार्गदर्शन में विधि विधान से शिव पूजन करवाकर राज्य मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की है।इस अवसर पर समाजसेवी अशोक खंडेलवाल, डॉ. दिनेश गुप्ता, संदीप खंडेलवाल, नवीन अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, विकास गुप्ता 'राम' एवं अन्य सम्मानीय जन उपस्थित रहे।