Search News

जर्मनी सीख वैश्विक रोजगार की ओर बढ़ाया कदम, फेयरस्ट्रीट ने किया नर्सिंग प्रतिभाओं का सम्मान

जर्मन भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपने वैश्विक करियर की ओर पहला कदम बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं का शनिवार को अभिनन्दन किया गया। बोरा ग्रुप की इकाई फेयर स्ट्रीट इंडिया की ओर से बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के सुशीला बोरा प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में एरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अब्बास मेंहदी और हिन्द मेडिकल कालेज की चेयरपर्सन डा. ऋचा मिश्रा बतौर अतिथि मौजूद रही।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: November 23, 2024

■ फेयरस्ट्रीट वर्तमान में स्नातक नर्सों को जर्मनी में काम करने का अवसर प्रदान कर उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का मार्ग प्रशस्त कर रहा है - प्रबंध निदेशक वत्सल बोरा

■ समकालीन वैश्विक परिदृश्य और भारत की भूमिका पर विधायक डा नीरज बोरा ने रखी अपनी बात

■ विदेशों में रोजगार की अपार संभावनाओं के बीच सबसे बड़ी चुनौती भाषा और सही मार्गदर्शन की होती है - कुलाधिपति अब्बास मेंहदी, एरा विश्वविद्यालय

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। जर्मन भाषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपने वैश्विक करियर की ओर पहला कदम बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं का शनिवार को अभिनन्दन किया गया। बोरा ग्रुप की इकाई फेयर स्ट्रीट इंडिया की ओर से बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के सुशीला बोरा प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में एरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अब्बास मेंहदी और हिन्द मेडिकल कालेज की चेयरपर्सन डा. ऋचा मिश्रा बतौर अतिथि मौजूद रही।

 अध्यक्षता लखनऊ उत्तर के विधायक एवं बोरा ग्रुप के चेयरमैन डा. नीरज बोरा ने की। फेयरस्ट्रीट इंडिया के प्रबंध निदेशक वत्सल बोरा ने आयोजन की प्रस्तावना रखी और कहा कि फेयरस्ट्रीट वर्तमान में स्नातक नर्सों को जर्मनी में काम करने का अवसर प्रदान कर उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। इसके लिए जर्मन भाषा सिखाने से लेकर उन्हें विदेश में सेवायोजित कराने तक का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर अब्बास मेंहदी ने कहा कि विदेशों में रोजगार की अपार संभावनाओं के बीच सबसे बड़ी चुनौती भाषा और सही मार्गदर्शन की होती है। इस दिशा में फेयरस्ट्रीट का कार्य सराहनीय है। हिन्द मेडिकल कालेज की चेयरपर्सन डा. ऋचा मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में भारत की प्रगति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हमारे चिकित्सा स्नातक और नर्सिंग प्रशिक्षितों को सेवा क्षेत्र में बेहतर विकल्प देने के प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है।

 वहीं विधायक डा. नीरज बोरा ने समकालीन वैश्विक परिदृश्य और भारत की भूमिका पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जर्मन भाषा सीखने वाले नर्सिंग छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं छात्रों ने धाराप्रवाह जर्मन में अपनी बात रखी। फेयरस्ट्रीट के बिजनेस हेड सौरभ पांडेय ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी साझा की। तो वहीं बोरा ग्रुप के निदेशक सुधांशु मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एमएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, डेज़ी नर्सिंग कॉलेज, समर्पण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधियों के साथ ही बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य प्रो. शीला तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: