कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
पीलीभीत के कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर "प्लास्टिक दूर भगाओ" नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया एवं पेपर बैग वितरित किए गए।बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा साथी विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले विभिन्न प्रदूषण के बारे में बताया जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की थैलियाँ, बोतलें एवं अन्य एकल उपयोगी प्लास्टिक उत्पाद मिट्टी, जल और वायु को प्रदूषित करते हैं, जिससे न केवल मानव जीवन बल्कि पशु-पक्षियों के अस्तित्व पर भी संकट उत्पन्न होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने जैसे कि कपड़े या जूट के थैले, स्टील या ताँबे की बोतलें, पुनः उपयोग योग्य कंटेनर आदि के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ के संकल्प को जीवन में अपनाने का आग्रह करते हुए सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शुभ अवसर पर पौधे देने की परंपरा को विकसित करें।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने घर एवं आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया। इसके पश्चात बच्चों ने मार्केट में जागरूकता रैली निकाल कर हर दुकान पर जा कर दुकानदार एवं वहां खड़े ग्राहकों को प्लास्टिक बैग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया कि प्लास्टिक हमारे दैनिक जीवन के लिए तथा पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। पेपर बैग तथा क्लॉथ बैग का लाभ बताते हुए उन्हें क्लॉथ बैग का वितरण किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।