कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के पर्थला डूब इलाके में मुठभेड़ के बाद एक लग्जरी कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गिरोह का सरगना फरमान भी शामिल है। फरमान को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खास डिवाइस के जरिए महज चार से पांच मिनट में कार की इलेक्ट्रॉनिक चाबी तैयार कर चोरी को अंजाम देता था। बदमाश पुलिस से बचने के लिए जंगी ऐप का इस्तेमाल करते थे। तीनों बदमाशों ने मिलकर दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में तैनात एक जज की कार भी चोरी की थी।गुरुवार को सेक्टर-113 पुलिस टीम पर्थला डूब के कब्रिस्तान सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में फरमान घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की पांच लग्जरी गाड़ियां, अवैध तमंचा, चोरी करने वाले उपकरण, लॉक तोड़ने वाली किट, टैब, कनेक्टिंग तार आदि बरामद किए हैं। तीनों बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।