Search News

पीलीभीत में कांग्रेस ने किया सरकार के निर्णय का विरोध, राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग

पीलीभीत जिले में कांग्रेस पार्टी ने यूपी सरकार के स्कूल विलय के फैसले का विरोध करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। छात्र और बेरोजगारों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।

पीलीभीत के जिला कांग्रेस कमेटी पीलीभीत ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा है। ज्ञापन में अवगत कराया है। कि यूपी सरकार द्वारा युवाओं छात्रों बेरोजगारों के प्रति पूरी तरह उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है तथा हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 5000 प्राइमरी व जूनियर विद्यालय को मर्ज कर दिए हैं। जनपद पीलीभीत में ग्राम मथना का प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक पूरनपुर ग्राम मटेना तथा ब्लॉक बीसलपुर ग्राम धकियापुर ब्लाक बिलसंडा सहित जिले के कई विद्यालयों को दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है।वे विद्यालय काफी दूरी पर स्थित है।जिसमें छात्रों व उनके अभिभावकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अधिक दूरी होने के कारण छात्र विद्यालय में जाने से असमर्थ हैं।इस संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ में 51 छात्रों द्वारा याचिका भी योजित करने की जानकारी भी समाचार पत्रों से हुई है। विद्यालयों के बंद किए जाने से वहां काम कर रहे हैं। मिड डे मील कर्मचारियों वाले की नौकरी भी चली जाएगी। वह भी बेरोजगार हो जाएंगे सरकार का यह कदम युवाओं छात्रों एवं बेरोजगारों के व्यापक हितों के विपरीत है। कांग्रेस पार्टी इस निर्णय की घूर निंदा करती है।और महामहिम से उपेक्षा है।कि उपरोक्त ज्ञापन वर्णित जनहित की समस्या को स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार समस्या के निराकरण हेतु निर्देश पारित करेंगे।इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई इस मौके पर पीलीभीत जिले कॉर्डिनेटर बलराम गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, शहर अध्यक्ष किशन गंगवार ,वासुदेव देव ठाकुर , नागेश पाठक, नरेश चंद्र शुक्ला, रामनाथ, मुनेंद्र पाल सक्सेना, हेमंत मिश्रा, ईश्वर दयाल, करनजीत सिंह, राजेश वर्मा ,हरीश मौर्य ,महारानी पाल ,किरणपाल सिंह ,गुरमीत सिंह गीत, शशि, ओम ,अनवर, अनीस, अभिनव गुप्ता गोल्डी, राजीव गंगवार ,सुभाष गंगवार, प्रदीप कुमार मौर्य, रवि लोधी, श्री कृष्ण वर्मा, कुमर सेन, अमन अंसारी, मुर्शीद मिर्जा, शोएब खान, अरशद आलम, तजिंदर सिंह, इश्तियाक अहमद अंसारी ,दानिश हसन, मोहम्मद अथर ,मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी ,युसूफ मलिक, राजू मिश्रा, कन्यवती सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

Breaking News:

Recent News: