Search News

पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को किया सांत्वना

पीलीभीत के सेल्हा गांव में सीवर टैंक की सफाई के दौरान गैस से तीन लोगों की मौत। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को 4-4 लाख रुपये आपदा कोष से और अन्य कल्याण योजनाओं के तहत मदद का आश्वासन दिया। नाबालिक बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और जिला प्रशासन की सुरक्षा में रखा जाएगा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत के  जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र ग्राम सेल्हा तहसील कलीनगर थाना माधौटांडा में सीवर टैंक की सफाई करते समय तीन लोगों की मौत की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे।सीवर टैंक की सफाई के दौरान गैस से प्रलहाद,पुत्री तनु विश्वास व दामाद कार्तिक विश्वास की मृत्यु हो गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने घटना में मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रूपये आपदा कोष से एवं कृषक प्रलाहद को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 01 लाख रू0 अलग से दिया जायेगा। प्रलाहद की पत्नी को निराश्रित महिला पेंशन का लाभ दिया जायेगा तथा दामाद की पुत्रियों को बाल सेवा योजना का लाभ दिया जायेगा।इसके साथ ही परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को रू. 30 हजार व अन्त्योदय कार्ड एवं अन्त्येष्टि की तत्काल व्यवस्था करा दी गई। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। 

Breaking News:

Recent News: