कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्कर।
पीलीभीत के जनपद का गांव पिंडरा देवीपुर का प्राथमिक विधालय बैजूनगर के विद्यालय में विलय होने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने ने विरोध प्रदर्शन करते हुए। बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया और बोले की गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर बैजूनगर गांव है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए जंगल और नदी पड़ेगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद से याह जंगली जानवर बाघ तेंदुआ भालू शियार सहित अन्य जानवर गांव के पास में ही घूमतें रहते हैं। उसके बाद भी विधालय दूसरे गांव में विलय कर दिया गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन कर बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है। ऐसी परिस्थितियों में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे अनपढ़ रहे जाएंगे जो एक चिंता का विषय है।