Search News

प्रधानमंत्री ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात की, महाकुम्भ का पवित्र जल भेंट किया

भाजपा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: March 11, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पोर्ट लुईस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से स्टेट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति को पीतल-तांबे के बर्तन में हाल ही में प्रयागराज में संपन्न महाकुम्भ का पवित्र जल भेंट किया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस संदर्भ में उन्होंने दोनों देशों के बीच साझा इतिहास और लोगों के बीच मजबूत संबंधों के अस्तित्व को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दूसरी बार शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री ने विशेष सम्मान के तौर पर राष्ट्रपति गोखूल और प्रथम महिला वृंदा गोखूल को ओसीआई कार्ड सौंपे।

प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के सहयोग से स्थापित स्टेट हाउस में आयुर्वेद उद्यान का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद सहित पारंपरिक चिकित्सा के लाभों को आगे बढ़ाने में मॉरीशस भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। वार्ता के बाद राष्ट्रपति गोखूल ने प्रधानमंत्री के सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान, पैम्पलमाउस में सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी मौजूद थे।

Breaking News:

Recent News: