कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी और नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला के बीच ओवरलोड ट्रक सीज करने के मामले में जबरदस्त विवाद हो गया। आरोप है कि विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की और हाथापाई की गई। दरअसल, गिरवां के खुरहंड स्टेशन के पास निर्माणाधीन मंदिर के बाहर मौरंग से लदे दो ओवरलोड ट्रकों को कागजात न मिलने पर सीज कर खुरहंड पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक प्रकाश द्विवेदी गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीएम से तीखी बहस हुई। बाद में विधायक खुरहंड पुलिस चौकी पहुंचे और ट्रकों की चाबी मांगने लगे। जब चौकी इंचार्ज ने मना किया, तो वहां भी हंगामा हुआ। एसडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर चार नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, हालांकि विधायक का नाम एफआईआर में नहीं है। मामले को लेकर एसडीएम अमित शुक्ला ने खुद को आवास में बंद कर लिया और मीडिया से भी बातचीत से इंकार कर दिया।