Search News

बी.फार्मा फाइनल ईयर छात्रों को मिला सरकार का तोहफा, वितरित हुए स्मार्ट डिवाइस

पूरनपुर के कजरी निरंजनपुर स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी.फार्मा फाइनल ईयर छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व एमडी अमित मिश्रा शामिल हुए।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत के शिक्षा और चिकित्सा में लगातार अग्रसर पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर में स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी मेडिकेयर हॉस्पिटल में शुक्रवार को लैपटॉप स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप पर किया गया। टैबलेट स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।संस्थापक अमित मिश्रा ने बताया बी फार्मा फोर्थ इयर छात्रों के पास आउट होने पर लैपटॉप स्मार्टफोन वितरण किए गए है। सरकार का यह तोहफा उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करने करेगा। उन्होने इसका सदुपयोग करने को कहा है। एमडी अमित मिश्रा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा आज के छात्र ही देश का भविष्य तय करेंगे। सभी को मन लगाकर पढ़ाई करने को जागरूक किया। जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आकर्षण करने के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन देने की योजना बनाई  थी। पीलीभीत और शाहजहांपुर सीमा पर स्थित पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज फार्मेसी आफ मेडिकेयर हॉस्पिटल लगातार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुका है। उन्होंने एमडी अमित मिश्रा के प्रयास की सराहना की है। पंडित महेंद्र मिश्रा ने भी छात्रों का हौसला बर्धन कर मां बाप का नाम रोशन करने को जागरूक किया है। इस मौके पर गुंजन सक्सेना,मुनेंद्र पाल सागर,त्रिभुवन शर्मा, नितेश अग्रवाल,विशाल वर्मा, शिवम भदौरिया,तोलिका पाल, सुरेंद्र गौतम,अमरेश कुमार,कॉलेज स्टाफ हीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Breaking News:

Recent News: