Search News

बीकेटी में महिला की संदिग्ध आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के चंद्राकोडर गांव में 71 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला का शव घर के पीछे साड़ी के फंदे से लटकता मिला। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 


बख्शी का तालाब थाना अंर्तगत  गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों एक वृद्ध महिला का शव घर के पीछे लोहे के इंगल में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के समक्ष शव को फंदे से नीचे उतरवाकर तत्काल ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्यवाही में जुट गई थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बीकेटी थाना अंर्तगत चंद्राकोडर निवासी ब्रज कुमार सिंह की पत्नी प्रेमा सिंह(71)का गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे शव घर के पीछे लोहे के एंगल में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता हुआ ग्रामीणों  ने देखा जिसकी सूचना बीकेटी पुलिस को दी वही सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों में मृत घोषित कर दिया।वही जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी हुई थी।वही सूत्रों द्वारा पता चला है कि कुछ दिन पूर्व मृतक महिला की परिवार में किसी मामले को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी और उन्ही बातों से आहत होकर महिला ने गुरुवार सुबह सुसाइड करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली हालांकि यह सब जांच का विषय है। वही थाना प्रभारी बख्शी का तालाब संजय कुमार सिंह ने बताया कि चंद्राकोडर में एक महिला का शव साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ पाया गया है,शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया,जांच प्रचलित है, महिला की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

 

Breaking News:

Recent News: