Search News

बेटी की शादी में न होगी कोई कमी: एडीजी अमिताभ यश ने सौंपी डिप्टी एसपी को जिम्मेदारी

गोण्डा के धन्नीपुरवा गांव में शिवदीन की हत्या के बाद राज्य महिला आयोग और एसटीएफ ने उनकी बहन की शादी की पूरी जिम्मेदारी ली। एडीजी अमिताभ यश ने डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को शादी संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: June 5, 2025

कैनविज टाइम्स , डिजिटल डेस्क । 


गोण्डा के उमरीबेगमगंज के धन्नीपुरवा निवासी शिव दीन की हत्या के बाद उनकी बहन की शादी का पूरा जिम्मा राज्य महिला आयोग व एडीजी एस टीएफ चीफ अमिताभ यश ने लिया है।धन्नीपुरवा निवासी शिवदीन की बहन की कल धन्नीपुरवा गांव धूमधाम से कराई जाएगी शादी।राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने शिवदीन के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों के आंसू पोछे।शिवदीन की हत्या से व्यथित बहन व मां महिला आयोग की सदस्य से लिपटकर फफक पड़ीं।ऋतु शाही ने परिजनों को सांत्वना देते हुए पूरी शादी की जिम्मे दारी लेने की बात कही।उसके बाद रितु शाही शादी को संपन्न करने के लिए एक-एक समान का इंतजाम करने में जुड़ गई।शिवदीन की बहन की शादी की बात यूपी पुलिस के एडीजी अमिताभ व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश से साझा की, अमि ताभ राज महिला आयोग के सदस्य रितु शाही की बात सुनते ही भावुक हो गए।अमिताभ यश ने शिवदीन की बहन की शादी अच्छे ढंग से कराना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा बेटी की शादी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी मैं अपने टीम के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही को यह जिम्मे दारी देता हूं।वह पूरी टीम के साथ जाकर शिवदीन की बहन के शादी में अच्छे से अच्छे खाने का व्य वस्था व सारे सामान एसटीएफ की तरफ से दें। धर्मेश कुमार शाही ने कहां शिवदीन के बहन के शादी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे एसटीएफ के पूरी टीम व राज्य महिला आयोग की सदस्य रितु शाही मिलकर शादी को संपन्न करवा एंगे।समीर त्रिपाठी मेधज ग्रुप के डायरेक्टर ने शिवदीन के बहन के शादी को संपन्न करने के लिए बढ़ चलकर हिस्सा लिया और एक समाज में मैसेज भी दिए।ऐसे पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहना चाहिए।

 

 

 

Breaking News:

Recent News: