Search News

महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी बड़ौदा आरसेटी, परिधान प्रशिक्षण बैच का हुआ समापन

बड़ौदा आरसेटी, पीलीभीत में महिला परिधान सिलाई प्रशिक्षण बैच का समापन हुआ। 35 महिलाओं ने एक महीने तक गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत के बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। कि दिनांक 10 जुलाई को हमारे "महिला परिधान सिलाई प्रशिक्षण" बैच का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने भाग लिया और एक महीने तक गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सिलाई तथा परिधान निर्माण के क्षेत्र में आवश्यक कौशल प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के महिला परिधानों जैसे सूट, साड़ियाँ, ब्लाउज, कुर्तियां आदि की सिलाई,कटाई और डिजाइनिंग का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। उन्हें आधुनिक सिलाई मशीनों और तकनीकों से भी अवगत कराया गया।इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आर सेटी के  निदेशक रवि कुमार उपस्थित रहे है।जिन्होंने प्रतिभागियों को उनके सफल प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "हमें गर्व है कि हमने इन महिलाओं को एक ऐसा कौशल प्रदान किया है। जो उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद करेगा। हमारा मानना है। कि कौशल विकास ही सशक्तिकरण की कुंजी है।और हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। प्रशिक्षित महिलाओं में से कई अपना छोटा व्यवसाय स्थापित करने की योजना बना रही हैं। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। 

Breaking News:

Recent News: