Search News

लखनऊ में हाईवोल्टेज पारिवारिक ड्रामा, भानवी सिंह ने उठाए बहन के इरादों पर सवाल

राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने एक्स पर अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह पर बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाने का आरोप लगाया। पुलिस बुलाने और मीडिया में झूठ फैलाने का भी लगाया आरोप।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

लखनऊ के  राजा भइया (रघुराज प्रताप सिंह) की पत्नी भानवी सिंह ने अपनी छोटी बहन साध्वी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि वह अपनी बड़ी बहन प्रत्यूषा सिंह के साथ अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट गई थीं। उनका आरोप है कि उन्होंने दरवाजा खटखटाया और घंटी बजाई, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बजाय उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह ने पुलिस को बुला लिया। भानवी ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी वह पुलिस और मीडिया को बुलाकर झूठे प्रचार करती रही हैं। भानवी सिंह ने एक्स पर दो वीडियो भी साझा किए हैं जिसमें स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही वह और उनकी बहन माता-पिता से मिलने पहुंचे, उन्हें “हाई वोल्टेज ड्रामा” कहकर बदनाम किया गया, जबकि उनकी मंशा सिर्फ अपने माता-पिता से मिलने की थी। भानवी का दावा है कि उनकी छोटी बहन ने जबरन माता-पिता को अपने फ्लैट में रखा है और किसी से मिलने नहीं दे रही। इस विवाद के चलते परिवार में तनाव गहराता जा रहा है।

Breaking News:

Recent News: