कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
इटौंजा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित नीलांश वाटर टीम पार्क के ब्लैक में टिकट बेचने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है,जिसकी सूचना पाकर मौके पर जानकारी करने पहुंचे वाटरपार्क कर्मचारी को आरोपियों ने जमकर पीट दिया।वही नीलांश वाटर पार्क के डायरेक्टर संदीप श्रीवास्तव के मुताबिक वाटर पार्क के टिकट ब्लैक में बेचने की सूचना पाकर मौके पर वाटर पार्क के कर्मचारी इटौंजा थाना क्षेत्र के गोराही गांव निवासी हरि शंकर पासी को मौके पर भेजा गया था,जहां पहुंचने पर उसने देखा कि लखनऊ के हरदा निवासी विशाल उर्फ राजीव व दीपक पुत्र रामपाल नीलांश वाटर पार्क के टिकट ब्लैक में बेच रहे थे।जिसका उसने विरोध किया तो विशाल व दीपक ने कर्मचारी को मारने पीटने लगे।चिल्लाने की आवाज सुन अगल बगल के राहगीरों को आता देख पुलिस से शिकायत न करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।जिसके बाद पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।वही इटौंजा थाना प्रभारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
