कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
शनिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बख्शी का तालाब साढा़मऊ स्थित रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह नौ बजे से होगा।अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वी.के.शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता हैlइस दिन पूरे विश्व में स्वैच्छिक रूप से नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून, 2025 का स्लोग्न
“रक्त दें,आशा दें, साथ मिलकर हम जीवन बचाते है।
वृहद रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य,परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा के द्वारा किया जाएगाlरक्तदान,रक्त कोष, बलरामपुर चिकित्सालय की टीम के द्वारा किया जाएगा l राम सागर मिश्र हॉस्पिटल में ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन किया जा रहा है।साथ ही इस अवसर पर मुख्यअतिथि द्वारा" एक पेड़ मां के नाम" पौधरोपण कर प्रत्येक मां को सम्मान समर्पित करेंगे।