कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में आगामी श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने थाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में नगर क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित जनों से अपील की गई कि श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, असामाजिक तत्वों से सावधान रहें एवं किसी भी संवेदनशील विषय पर बिना पुष्टि के जानकारी साझा न करें। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी से आग्रह किया है।कि श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात व्यवस्था तथा धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बनाए रखने हेतु प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और आपसी समन्वय व सौहार्द बनाए रखें। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट,क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे है।