Search News

समाज में महिला सशक्तिकरण को लेकर शक्ति समान समारोह का हुआ सफल आयोजन...

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Gupta
  • Updated: July 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

 लखनऊ के सहकारिता भवन में स्त्रीत्व फाउंडेशन द्वारा "शक्ति सम्मान" कार्यक्रम का सफल आयोजन कबीर जी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस प्रेरणादायक मंच का उद्देश्य था - समाज में महिला सशक्तिकरण , युवाओं में तकनीकी जागरूकता और सामाजिक नवाचार को नई दिशा देना।कार्यक्रम की संयोजिका एवं आयोजित का प्रिया मिश्रा जी संस्थापक  स्त्रीत्व फाउंडेशन, ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अत्यंत कुशलता एवं संवेदनशीलता से किया। कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक रहे एजेंट ऑन डिमांड जो कि आगामी ए आई एजेट एक मार्केट के रूप में तकनीकी भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है। एजेंट ऑन डिमांड ने इस मंच के माध्यम से यह संकल्प लिया है कि वे युवाओं और समाज के विविध वर्गों को आने वाला तकनीकी परिवर्तनों के लिए जागरूक करेंगे।कार्यक्रम के सह-प्रायोजक केफ्रान ग्रुप ने भी इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेषकर महिला उद्यमिता और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रयासों को समर्थन देने के उद्देश्य से।कबीर जी महाराज के निर्देशन में चल रहे "हमारा जनपद, हमारा उत्पाद", "युवा जागरण अभियान", "भूत शुद्धि केंद्रों की स्थापना" जैसे सामाजिक अभियानों के क्रम में "शक्ति सम्मान" को विशेष स्थान प्राप्त है। उनके अनुसार यदि किसी सामाजिक प्रयोग को जड़ों तक पहुँचाना है, तो वह केवल नारी शक्ति के सहयोग से ही संभव है।" प्रिया मिश्रा ने कबीर जी महाराज के मार्गदर्शन में इन सभी अभियानों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। उनका उद्देश्य है समाज में नारी शक्ति को बल देना, रोजगार सृजन के नए अवसरों को विकसित करना और युवाओं को जागरूक करना। सम्मान और सहभागिता कार्यक्रम में 100 से अधिक समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों को "शक्ति सम्मान" से सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम को नई उचाइयों तक पहुँचाया। कार्यक्रम मे  प्रमुख अतिथिगण के रूप मे आनंद द्विवेदी भाजपा महानगर अध्यक्ष, लखनऊ,राहुल राज रस्तोगी भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, अवध प्रांत,पवन सिंह चौहान टी वी एमएलसी, सीतापुर,धीरेंद्र पांडे जिला अध्यक्ष, भारतीय युवा मोर्चा, लखनऊ,संतोष श्रीवास्तव डायरेक्टर, निलांश ग्रुप,ऋषि मिश्रा किसान यूनियन मोर्चा (भानु),पवन कुमार सोनी अध्यक्ष श्री कृष्ण फाउंडेशन भी मौजूद थे।सभी गणमान्य अतिथियों ने कबीर जी महाराज द्वारा प्रस्तुत ए आईI संस्थागत प्रयोगशालाओं के विचार का स्वागत किया और इसे समाज के हित में दूरगामी एवं क्रांतिकारी कदम माना।कार्यक्रम की सफलता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, सम्मानित प्रतिभागियों और सभी सहयोगियों का अभूतपूर्व योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में, स्त्रीत्व फाउंडेशन की संस्थापक प्रिया मिश्रा ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों और "हमारा जनपद, हमारा उत्पाद" अभियान की नई श्रृंखलाएं शीघ्र ही घोषित की जाएंगी।


 

Breaking News:

Recent News: