कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क।
पीलीभीत के समाजवादी बाबा अम्बेडकर वाहिनी की जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। इस दौरान मढाखुर्द कलां के ग्राम प्रधान अवधेश कुमार को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन विस्तार की प्रक्रिया के अंतर्गत अन्यपदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई।संगठन ने सामाजिक न्याय, समानता और बहुजन समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता जताई है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि वे डॉ. भीमराव अंबेडकर और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने आशा जताई कि नई टीम जिले में संगठन को मजबूत करेगी और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगी। जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में जिले की टीम का गठन किया गया है। जारी सूची में डा. रामनरेश चौहान,अनिल गौतम महा सचिव, नरेश चंद्र प्रवक्ता, छत्रपाल पासवान, तेजराज वर्मा,सियाराम वर्मा, राम रतन वर्मा, गोकुल प्रसाद वर्मा,नन्हे लाल राजपूत,मनोज कुमार सागर, महेश आज़ाद, हरिगोविन्द मौर्या, देवकीननंदन मौर्या, सचिन जाटव, राहुल गौतम, राज शेखर, देवेंद्र गौतम, संजीव भारती, सुरेश चंद्र, शैलेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष बनाएं गए है। वही प्रेमशंकर, प्रमोद कुमार, लालाराम शर्मा, रामगोपाल, सौरभ, जय जय राम शर्मा, महेंद्र नाथ गोस्वामी, रामकृष्ण सक्सेना, वीरपाल कुशवाहा, माया प्रकाश वर्मा, छोटे बाबा, रामनरेश राठौर हृदय नारायण पासवान, महेश पासवान,महेश कुमार, रामसागर सत्यपाल, जसवंत सिंह, गोकुल पाल, अरविन्द राजपूत,अरुण कुमार शर्मा, छत्रपाल गौतम,विक्की राणा,भगवान दास, कुलदीप, विपिन गौतम,उजाला बाबू, देव दत्त गौतम,नितीश कुशवाहा, को जिला सचिव बनाया गया है। वही अरविन्द कुमार दीवाकर नगर अध्यक्ष पीलीभीत, गिर धारी लाल को नगर अध्यक्ष पूरनपुर,मुन्ना लाल राठौर को नगर अध्यक्ष कलीनगर बनाया गया है। व धनीराम पासवान, सतीपाल मुकेश भारती, हुकुम सिंह यादव,मनोज मौर्य, राजकुमार श्रीवास्तव, चेतराम, अजयपाल जीत बहादुर को जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।