Search News

सिर पर रॉड मार युवक को किया अधमरा, पैसे और मोबाइल भी ले उड़े

पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में परचून लेने जा रहे युवक पर पिता-पुत्र ने लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद युवक से 12,500 रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया गया। पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत के बाजार से परचून दुकान पर जा रहे युवक पर पीछे से आए पिता पुत्रों ने लोहे की राड से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद उससे हजारों की नगदी और मोबाइल लूट लिया। बचाओ बचाओ की आवाज लगाने के बाद वह घायल बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। परिवार के लोग घायल को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। पिता की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव भूरा गोरख डिब्बी निवासी प्रदीप पुत्र जितेन बरोई 11 जुलाई घरेलू सामान लेने के लिए परचून की दुकान पर जा रहा था। तभी दुखीराम के घर के टर्मिनल बंधिया के ऊपर गांव का रहने वाला सरजीत बरोई अपने पिताजी चित्तो बरोई के साथ पीछे पहुंच गया। इसके बाद।जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से सिर पर हमला कर दिया। इससे युवक जमीन पर गिर गया। विरोध करने के बाद आरोपियों ने युवक की जेब से 12 हजार 500 की नगदी और मोबाइल छीन लिया। प्रदीप बचाओ बचाओ की आवाज लगाने के बाद बेहोश हो गया। इसके बाद पिता पुत्र उसको मरा समझ कर फरार हो गए। होश में आने के बाद उसने घर पर सूचना भिजवाई। मामले की शिकायत परिवार के लोग आरोपियों के घर करने पहुंचे। तभी सभी फरार हो गए। घायल के पिता जितेन बरोई ने बताया मारपीट करने वाले पिता पुत्रों से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। इसके बावजूद बेटे के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। जान माल का खतरा बताकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घायल का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना  प्रभारी अशोक पाल ने बताया युवक से मारपीट में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Breaking News:

Recent News: